Kesari Chapter 2: मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर ये ऐतिहासिक ड्रामा भारत के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. इन सबके बीच फैंस ये जानने के लिए भी बेकरार है कि आखिर फिल्म में अनन्या का क्या रोल होगा. वहीं अब फिल्म से अनन्या पांडे का पहला लुक रिवील हो गया है.
केसरी चैप्टर 2 से अनन्या पांडे का लुक हुआ रिवील
दरअसल रेडिट पोस्ट के अनुसार, अनन्या पांडे फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. एक यूजर ने फिल्म के पोस्टर वाली एक स्टैंडी की तस्वीर शेयर की है. पोस्टर में तीनों सितारे अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं.





फैंस अब केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ में अनन्या पांडे के रोल के बारे में अटकलें लगा रहे हैं, एक फैन ने लिखा, “चूँकि अक्षय एक वकील भी हैं, इसलिए वह प्रॉसिक्यूशन वकील हो सकती हैं. एंग्लो-इंडियन?” वहीं एक अन्य ने सवाल किया, “क्या वह ब्रिटिश वकील की भूमिका निभा रही हैं?” हालांकि फिल्म निर्माताओं ने अनन्या की भूमिका के बारे में डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी है.
कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग़ भारत के प्रमुख बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा प्रोड्यूस की गई है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. इसमें अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने अहम रोल प्ले किया है. इसी के साथ बता दें कि केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को दस्तक देगी. हालांकि पहले ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी थी.
