बॉलीवुड वालों में’ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़, 15 मेकर्स ने नाम रजिस्टर कराने के लिए भेजा आवेदन 

0
131

 

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया बल्कि पाकिस्तान के आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों को भी मार गिराया है। भारतीय सेना के इस साहस भरे एक्शन ने पूरे देश में जोश भर दिया है। भारत ने लाहौर और सियालकोट समेत पाकिस्तान के कई शहरों पर जवाबी हमले भी किए। अब सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच इसका असर सिनेमा जगत में भी देखने को मिल रहा है। 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर आतुर हैं। बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कितनी हलचल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ में 15 बॉलीवुड स्टूडियो और फिल्ममेकर्स हैं। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।













रेस में कौन-कौन शामिल?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिटिक्स, थ्रिल, सेना के साहस और नारी शक्ति की कहानी बयां करने के लिए सबसे पहले महावीर जैन की कंपनी ने सबसे पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए एप्लीकेशन दी थी। इसके बाद टी-सीरीज, जी स्टूडियोज जैसे फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अशोक पंडित भी इस रेस में शामिल हो गए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि अब तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए 15 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं और जल्द ही टाइटल पर फैसला हो जाएगा।

भारतीय सेना के साहस को बयां करने को बेकरार बॉलीवुड
ऑपरेशन सिंदूर का टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ बॉलीवुड की परंपरा को दर्शाती है, जहां उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और शेरशाह जैसी देशभक्ति और सैन्य अभियानों पर आधारित फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है। अब बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना के साहस और नारी शक्ति को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेकरार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर का महत्व
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 की रात को शुरू हुआ और 25 मिनट तक चला, जिसमें 24 मिसाइलों से नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के ठिकाने भी शामिल थे। हमले में 70 आतंकी मारे गए और 60 घायल हुए। भारत ने स्पष्ट किया कि यह हमला सटीक और गैर-उकसाने वाला था, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड में उत्साह
बॉलीवुड के कई सितारे पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं और अब फिल्म मेकर्स पर इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने का उत्साह चरम पर है। मधुर भंडारकर जैसे निर्देशक इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। बॉर्डर (1997) और राजी (2018) जैसी फिल्मों की सफलता को देखते हुए निर्माताओं का मानना ​​है कि ऑपरेशन सिंदूर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here