Raid 2 Teaser Out: अजय देवगन की ‘रेड 2’ मच अवेटेड फिल्म है. इसका पहला पार्ट काफी हिट रहा था. तब से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने आज इस अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया. फिल्म की पहली झलक देखते ही फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. इसी के साथ टीजर में खुलासा हो गया है कि ‘रेड 2’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच टकराव होगा.





‘रेड 2’ का टीजर हुआ आउट
‘रेड 2’ का टीजर काफी दमदार है. टीजर में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं रितेश देशमुख एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में हैं. टीजर में सौरभ शुक्ला की भी झलक दिखाई गई है, जिन्होंने फिल्म के पहले भाग में राजनेता रामेश्वर राजाजी सिंह की भूमिका निभाई थी. टीजर में यह भी खुलासा किया गया है कि रेड 2 में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर ने रिप्लेस किया है.
टीजर में सौरभ शुक्ला कैदी के कपड़ों में बैठे हुए कहते नजर आते हैं पता नहीं किसकी जिंदगी झंड कर रहा हो ये पटनायकवा. इसके बाद चश्मा लगाते हुए अजय देवगन की एंट्री होती है. सौरभ शुक्ला की फिर आवज आती है जो कहते हैं 75वीं रेड दादा भाई के घर पर, फिर रितेश देशमुख नजर आते हैं. इसके बाद फोन पर रितेश अजय देवगन से कहते नजर आते हैं ये पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे. ये सुनकर अजय कहते हैं मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं.इसके बाद टीजर में फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील होती है.
कब रिलीज हो रही है ‘रेड 2’
रेड 2 का टीजर काफी दमदार है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया है. वहीं अब हर कोई रेड 2 की रिलीज का इंतजार कर रहा है. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 पहले 15 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी. हालाँकि, इसे पोस्टपोन्ड कर दिया गया था. अब ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
