Celebs Get Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सहित चार सेलेब्स को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन धमकी भरे मैसेज में उनके परिवार और करीबी सहयोगियों को भी निशाना बनाया गया है. मामले में राजपाल यादव ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इसी मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है.
अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पाकिस्तान से भेजे गए हैं सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे. ईमेल एड्रेस [email protected] के जरिए सेलेब्स को धमकी भरे मेल भेजे गए थे.
मेल भेजने वाले अपनी पहचान “विष्णु” बताई. ईमेल मे दावा किया गया है कि वह मशहूर हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नज़र रख रहा है.
ईमेल में कहा गया है: “हम आपके हाल के कार्यों पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है.हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस मैसेज को सीरियसली लें,”
ईमेल में आगे की चेतावनियों में मांगें पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है .इसमें आठ घंटे के भीतर जवाब की मांग की गई है, चेतावनी दी गई है. साथ ही लिखा गया है कि अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’
सलमान- शाहरुखु खान को भी मिल चुकी हैं मौत की धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इंडस्ट्री में धमकियां मिली हैं. पिछला साल धमकियों से भरा रहा था. सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. मेगा स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने धमकियों की पूरी जिम्मेदारी ली. सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी भी हुई छी.
शाहरुख खान को धमकी मामले में जान से मारने की धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से मिली थी. शाहरुख खान की टीम ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. धमकी भरा कॉल एक लैंडलाइन नंबर पर किया गया था और इसे 5 नवंबर को मुंबई के एक पुलिसकर्मी ने रिसीव किया था. उस व्यक्ति ने खुद को “हिंदुस्तानी” बताया और 50 लाख रुपये मांगे थे.