विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी ‘छावा’, अब ‘राजी’ का टूटने वाला है रिकॉर्ड

0
65

Chhaava Become Vicky Kaushal Third Biggest Hit: विक्की कौशल की ऐतिहासिक महाकाव्य छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ये हिस्टोरिकल ड्रामा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट गई है. फिल्म ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है.

विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनीं ‘छावा’
‘छावा’ को ना केवल क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिला है बल्कि दर्शकों ने भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ फिल्म ने बंपर ओपनिंग की थी वहीं वीकेंड पर भी ‘छावा’ की कमाई में खूब तेजी देखी गई और शनिवार और रविवार को इतने छप्परफाड़ कलेक्शन किया. बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के तीन दिन में 117. 116.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. ये फिल्म विक्की के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है.











विक्की की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है.
2019 में रिलीज हुई उरी ने बॉक्स ऑफिस पर 244.14 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
दूसरे नंबर पर राज़ी है. राजी का लाइफ टाइम कलेक्शन 123.74 करोड़ रुपये है.
अब तीसरे नंबर पर 116.5 करोड़ की कमाई के साथ छावा है.

सोमवार को राजी को मात दे देगी छावा
उरी और राजी को छोड़क विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज छावा ने एक्टर की सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए, छावा सोमवार तक राज़ी के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पार कर जाएगी और विक्की की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं देखने वाली बात होगी कि अपने पहले मंडे को टिकट खिड़की पर कितने नोट छापती है.

बता दें कि ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को लक्ष्म उटेकर ने निर्देशित किया है. फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है.











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here