CG News: इंजिनियरिंग कॉलेज का प्रोफेसर ठगी का शिकार: मनी लांड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर 88 लाख रुपये वसूले

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को सायबर ठगी के दो मामले सामने आएं है। सायबर ठगों ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज का प्रोफेसर संतोष कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रूपए ऐंठ लिए। वहीं देवेंद्र नगर निवासी शशिकांत वर्मा को शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये ठग लिए।
मिली जानकारी के अनुसार, सायबर ठगों ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज का प्रोफेसर संतोष कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रूपए ऐंठ लिए। ठगों ने मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराध में फंसाने की धमकी देकर अपने जाल में फंसाया। प्रोफेसर के खाते से बड़ी रकम निकलने पर रायपुर साइबर पुलिस ने उनसे संपर्क किया और परेशानी के संबंध में पूछताछ भी की थी। तब प्रोफेसर ने पुलिस को जानकारी साझा नहीं की थी। इस मामले को लेकर पुरानी बस्ती थाना ने केस दर्ज कर लिया है।
शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए ठगे
वहीं देवेंद्र नगर निवासी शशिकांत वर्मा को ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने किश्तों में अलग- अलग खाते में पैसे जमा करवाया। मुनाफा नहीं मिलने के बाद वो देवेंद्र नगर थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






