छत्तीसगढ़

रायपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने दी विमान में बम होने की गलत सूचना, 187 यात्री सहित 6 क्रू के सदस्य थे सवार, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आज रायपुर में 8.40 बजे नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि बताया कि सुबह ए0टी0सी (एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल) के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये विमान भरा था जिसमें एक यात्री अनिमेष मंडल के द्वारा विमान के अंदर मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना प्राप्त हुई। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य थे।

सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाकर नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया। सीएसपी लम्बोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम ने बताया कि चेकिंग पर वायुयान/यात्री/सामानों मे कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु का होना नही पाया गया। यात्री द्वारा विमान मे ’’विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने‘‘ की गलत सूचना दिया कि सूचक की लिखित शिकायत आवेदन पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी नागपुर का रहने वाला है।

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button