Raigarh News: बुजुर्ग महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लाख की ठगी

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग महिला को पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ बीमा पॉलिसी के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़िता ने यह राशि सिलाई-बुनाई करके जोड़ी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि जून 2020 में वह अपनी बचत राशि पंजाब नेशनल बैंक के अपने खाते में जमा करने गई थीं। वहीं, पीएनबी मेट लाइफ के मैनेजर निकेश कुमार पांडेय ने उन्हें बताया कि मेट लाइफ कंपनी में 2-5 साल के लिए एकमुश्त रकम जमा करने पर अधिक ब्याज मिलता है। महिला उसकी बातों में आ गईं।
ठगी का तब पता चला जब बैंक गईं
महिला ने बताया कि 5 साल पूरे होने के बाद, 12 जून को वह गोह शमसीर के साथ पंजाब नेशनल बैंक गईं। वहां बैंक अधिकारी ने पॉलिसी नंबर की जांच की और बताया कि इस पॉलिसी नंबर पर रुकमणी देवी अग्रवाल के नाम से कोई बीमा पॉलिसी जारी नहीं हुई है। यह पॉलिसी बॉन्ड पेपर पूरी तरह से फर्जी तैयार किया गया था।
ठगी का एहसास होने पर महिला ने निकेश कुमार पांडेय को फोन किया और अपने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद निकेश ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि निकेश कुमार पांडेय ने पीएनबी मेट लाइफ बीमा पॉलिसी में जमा करने के लिए दिए गए 2 लाख रुपये के चेक को अपने स्वयं के खाते में जमा कर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।