CG में रिश्वत लेते शिक्षक गिरफ्तार: ट्रांसफर के नाम पर मांगे थे 2 लाख रुपये

कोरबा 17 जुलाई 2025: कोरबा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने एक शिक्षक को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी, जिसकी पहचान विनोद कुमार सांडे के रूप में हुई है, माध्यमिक शाला बेला में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और समग्र शिक्षक फेडरेशन कोरबा का जिला अध्यक्ष भी है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता रामायण पटेल, जो प्राथमिक शाला केसला में प्रधान पाठक हैं, ने ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गरिमा चौहान का दूर के स्कूल में स्थानांतरण हो रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात विनोद कुमार सांडे से हुई, जिसने यह कहकर उन्हें झांसा दिया कि उसके डीईओ कोरबा (जिला शिक्षा अधिकारी) और बीईओ कोरबा (खंड शिक्षा अधिकारी) से अच्छे संबंध हैं और लेनदेन के जरिए वह उनकी पत्नी का स्थानांतरण पास के प्राथमिक शाला ओमपुर में करवा सकता है। इसके एवज में सांडे ने 2,00,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।