रायगढ़

Raigarh: आम आदमी पार्टी रायगढ़ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और जनआंदोलनों की रणनीति पर हुआ मंथन

रायगढ़। देश की अग्रणी राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप) आने वाले समय में अपनी गतिविधियाँ तेज करेगी। संगठन के विस्तार पर तीव्र गति से काम हो रहा है। आप पार्टी जनता के मुद्दों, अधिकार एवं न्याय के लिए आंदोलन तेज करेगी। आम आदमी पार्टी रायगढ़ द्वारा 28 जुलाई 2025 को होटल साकेत, रायगढ़ में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नए समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, ज्वलंत जनसमस्या, नए कार्यक्रमों की योजना, और आम जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने पर कार्यकर्तायों ने अपने विचार रखे। बैठक की शुरुआत संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण को लेकर हुई जिसमें रायगढ़ जिले के प्रत्येक विधानसभा, ब्लॉक एवं नगरों में सक्रिय इकाइयों के गठन की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसके साथ ही, जिले में बढ़ती वनों की कटाई, जबरन भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और इन्हें लेकर आगामी जनजागरण अभियानों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में आगामी दिनों में जनहित में आंदोलन, पदयात्राएँ, संवाद यात्राएँ, और ज्ञापन सौंपने जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। रायगढ़ के प्रगतिनगर क्षेत्र में हुई अमानवीय कार्रवाई के विरोध में “परिणाम मूलक अनशन” आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तमनार से लेकर रायगढ़ तक तमनार बचाओ आंदोलन करने पर निर्णय लिया गया।

बैठक की विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें टोपी और गमछा पहनाकर स्वागत किया, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ। मुख्य वक्ताओं में प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह चावला ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की कार्ययोजना, संगठन की विशेषताओं और विस्तार की दिशा पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष लियोस मिंज ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेन्द्र एक्का ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं और उनके समाधान की रणनीति प्रस्तुत की।

लोकसभा सचिव दिलेश्वर राठीया और रायगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल बापोड़िया ने आप पार्टी को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की अपील की। वरिष्ठ कार्यकर्ता रुसेन कुमार ने वैचारिक मजबूती और नई गतिविधियों के माध्यम से जनता से जुड़ाव एवं गतिविधियाँ बढ़ाने पर बल दिया। बैठक में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई (13 अगस्त), महिलाओं की भूमिका पर परिचर्चा, तमनार से रायगढ़ तक पदयात्रा, कार्यकर्ताओं के विजिटिंग कार्ड, विचारधारा आधारित कैलेंडर और न्यूज लेटर जारी करने जैसे कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई। अंततः बैठक में यह संदेश दिया गया कि आम आदमी पार्टी रायगढ़ जिले में जनहित, न्याय और अधिकार की लड़ाई को और अधिक मज़बूती से आगे बढ़ाएगी। संगठन को जनआंदोलन का माध्यम बनाकर हर गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button