Raigarh News: रायगढ़ में कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद, युवक की टांगी मारकर हत्या, 3 आरोपी हिरासत में

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित कुल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के दांदरी गांव की है।
क्या है पूरा मामला?
25 वर्षीय सुजीत खलखो बीती रात करीब 8:30 बजे दांदरी गांव के फिटिंगपारा में अपने परिवार वालों के घर खाना खाने गए थे। इसी दौरान, तीन लोग अचानक वहां पहुंचे और उन पर धारदार टांगी से हमला कर दिया। सुजीत को बचाने आए सुरेश मिंज को भी चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि यह विवाद कुछ दिन पहले कुत्ते को घुमाने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद गाली-गलौज हुई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुजीत पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो नाबालिगों के साथ एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस पूरे मामले का खुलासा गुरुवार दोपहर तक कर सकते हैं।