धमतरी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 13.06 ग्राम हेरोइन, नकदी, मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन सहित कुल 98,340 रुपये का सामान जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रिसाई पारा में हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिसाई पारा स्थित कोडूमल धर्मशाला के पास तीन युवक अवैध रूप से हेरोइन बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई:
मुकेश कुमार (निवासी मोरिद वार्ड, धमतरी)
मुज्जमिल उर्फ मज्जु खान (निवासी रिसाईपारा, धमतरी)
सैय्यद नसीम खान (निवासी अधारी नवागांव, धमतरी)
जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:















13.06 ग्राम हेरोइन (कीमत: ₹63,000)
3 मोबाइल फोन (कीमत: ₹24,000)
1 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (कीमत: ₹300)
₹11,040 नकद
10 सिल्वर पन्नी
एक जला हुआ ₹10 का नोट और एक क्यूआर कोड (फोन पे)
कुल जब्त सामान की कीमत ₹98,340 है।
लगातार जारी है पुलिस की कार्रवाई
धमतरी पुलिस जिले में अवैध नशा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले कुछ दिनों में की गई कुछ प्रमुख गिरफ्तारियां इस प्रकार हैं:
भखारा पुलिस ने 3.304 किलोग्राम गांजा के साथ धर्मेंद्र सतनामी और तरुण कुमार साहू को गिरफ्तार किया।
कुरुद पुलिस ने 40 नशीली टैबलेट के साथ हिमांशु गौतम और हसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया।
भखारा पुलिस ने 3 किलोग्राम गांजा के साथ मिश्री लाल साहू को गिरफ्तार किया।
रुद्री पुलिस ने अटल आवास में दबिश देकर 1 किलो 158 ग्राम गांजा के साथ नरेंद्र धृतलहरे को गिरफ्तार किया।
धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।