Raigarh: दिव्य शक्ति की श्रद्धालुओं ने किया श्रद्धा का जलाभिषेक, निकले महादेव मंदिर से बाबा सत्यनारायण धाम तक निकाली वृहद कांवड़ यात्रा

रायगढ़। हिंदू धर्म में सावन का पवित्र माह देवों के देव महादेव को समर्पित रहता है और इस माह में सोमवार दिन का विशेष महत्व रहता है। भक्तगण पूरे महीने भर भगवान आशुतोष की पूजा आराधना पवित्र मन से वैदिक नियमों का पालन करते हुए करते हैं और सर्वत्र आध्यात्मिक खुशी रहती है। सावन माह के पहले दिन से व सोमवार को भी शहर के सभी शिवालयों में भगवान शिव जी के प्रति भक्तों में श्रद्धा और खुशी देखते ही बन रही है। ऐसे पवित्र अवसर पर शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति की प्रमुख कविता बेरीवाल ने भी श्रद्धालुओं के साथ विगत रविवार 13 जुलाई को वृहद श्रद्धा की कांवड़ यात्रा सुबह सात बजे से निकाली जो निकले महादेव मंदिर से कांवड़ में जल भरकर बोल बम और ऊँ नमः शिवाय के पवित्र मंत्र के साथ कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण धाम पहुँची। जहाँ दिव्य शक्ति संस्था की सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा का पहला जलाभिषेक भगवान भोलेनाथ जी के श्री चरणों में अर्पित किए।
मंत्र से गुंजायमान हुआ शहर – – दिव्य शक्ति संस्था और शहर के अन्य लगभग दो सौ श्रद्धालुगण भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल हुए और निकले महादेव मंदिर से जलभरकर बोल बम और ऊँ नमः शिवाय का जाप करते हुए सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड, ओवरब्रिज होते हुए बाबासत्यनारायण धाम पहुँचे। जहाँ सभी ने भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक अर्पित किए। वहीं बाबा धाम का पवित्र परिसर बोल बम और ऊँ नमः शिवाय के पावन मंत्रों से गुंजायमान हो गया।
कांवड़ यात्रा की खासियत – – दिव्य शक्ति संस्था की विशाल कांवड़ यात्रा की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि नामचीन समाजसेवी बेहद मृदुभाषी कविता बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में ऐसे श्रद्धालुगण जो पैदल नहीं चल सकते हैं। उनकी भावना का ख्याल रखते हुए निकले महादेव मंदिर से बाबा सत्यनारायण धाम तक आने व जाने के लिए वाहन की विशेष व्यवस्था की गई थी। साथ ही जलाभिषेक पूजा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते – पानी, चॉय – कॉफी की भी शानदार व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए सभी श्रद्धालुओं ने संस्था प्रमुख कविता बेरीवाल को हृदय से धन्यवाद दिया व उनके नेक इस पहल की सभी ने सराहना भी की।
सात वर्षों से निकल रही कांवड़ यात्रा – – दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने अत्यंत ही विनम्रता से कहा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से हम विगत 2018 से सावन महीना के पवित्र अवसर पर एक दिन श्रद्धा की कांवड़ यात्रा निकालते हैं। यह सातवाँ वर्ष है।अपनी इस धार्मिक भावना के अनुरुप हमने विगत 13 जुलाई को वृहद कांवड़ यात्रा निकाली जिसमें हमारी संस्था के अतिरिक्त शहर के अन्य श्रद्धालुगण भी शामिल होकर इसे भव्यता दिए हैं। इसके लिए सभी भक्तों के प्रति विशेष आभार और धन्यवाद।






