रायगढ़

Raigarh: कापू में विकास को मिली नई रफ्तार: वित्त मंत्री ने किया तहसील भवन और 7.96 करोड़ के पुल का लोकार्पण

रायगढ़, 7 जुलाई 2025/ रायगढ़ जिले के कापू में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने 71 लाख रुपये की लागत से बने नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने समनिया से पत्थलगांव खुर्द को जोड़ने वाले सांगुल नदी पर 7.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल को भी जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया भी मौजूद रहे।

सुविधाजनक होगा कामकाज और आवागमन

लोकार्पण के दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि नए तहसील कार्यालय भवन से सरकारी कामकाज व्यवस्थित हो सकेगा और क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। समनिया पुल के निर्माण से अब बारिश के दिनों में भी आवागमन बाधित नहीं होगा, जिससे लगभग 20 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस अवसर पर कापू में 50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन और तहसील कार्यालय भवन के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण की भी घोषणा की।

बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर

वित्त मंत्री ने रायगढ़ से धरमजयगढ़ और धरमजयगढ़ से कापू तक सड़क निर्माण में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार सुदूर अंचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कापू क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधारने के लिए ससकोबा से पाराघाटी तक 2.72 करोड़ रुपये और सेमीपाली से क्रोन्धा तक 2.35 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने अधिकारियों को तहसील कार्यालय के बाउंड्रीवाल के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश भी दिए और परसदा में पहुंच मार्ग के निर्माण को जल्द स्वीकृति देने की बात कही।

जनहितकारी योजनाओं का लाभ

वित्त मंत्री चौधरी ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान और 3700 करोड़ रुपये का बकाया बोनस देने की बात कही। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों को हर माह 1000 रुपये की राशि जारी करने और पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकानों के निर्माण में तेजी लाने पर भी प्रकाश डाला। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों को किताबें और गणवेश वितरित कर नए सत्र की शुभकामनाएं दीं।

सांसद राधेश्याम राठिया ने भी नवीन तहसील कार्यालय भवन और समनिया पुल के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य सुदूर अंचलों में सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं।

समनिया पुल से मिलेगी बारामासी आवागमन की सुविधा

समनिया में सांगुल नदी पर बने 120 मीटर लंबे उच्चस्तरीय पुल और पहुंच मार्ग के कारण अब आसपास के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय आने-जाने में लगभग 12 किलोमीटर की दूरी कम लगेगी। पहले वर्षाकाल में यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता था, लेकिन अब कापू, समनिया, पत्थलगांव, रतनपुर, विजयनगर और अलोला सहित लगभग 20 हजार ग्रामीणों को बारामासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस कार्यक्रम में अरुण धर दीवान, जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button