Raigarh News: डीईओ ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण

रायगढ़, 3 सितम्बर 2025/ जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव ने रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रायगढ़, हाई स्कूल सूपा और हाई स्कूल बुनगा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
शासकीय कन्या शाला रायगढ़ में निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 वीं में बच्चों द्वारा पहाड़ा नही बता पाने के कारण प्राचार्य को ध्यान देकर 20 तक के पहाड़े एक हफ्ते में याद कराकर अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान कन्या शाला में चल रहे ओपन स्कूल के परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल सूपा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 वीं और 08 वीं के कक्षा शिक्षक के प्रशिक्षण में पुसौर जाने के कारण कोई भी अध्यापन व्यवस्था न किये जाने पर कक्षायें खाली पाई गई, जबकि हाई स्कूल के व्याख्याता स्टाफ रूम में बैठे पाये गए जिस पर पूरे स्टाफ पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुऐ उनका आज के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश डीईओ द्वारा दिया गया। कक्षा 07 वीं के शिक्षक श्री मिनकेतन पटेल द्वारा गाइड के द्वारा अध्यपान करते हुये और ब्लैक बोर्ड खाली पाये जाने पर उक्त शिक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। शासकीय हाई स्कूल बुनगा के निरीक्षण के दौरान कक्षा 09 वी के कक्षा में पीरियड होने के बाद भी विषय शिक्षक के कक्षा में अनुपस्थित रहने और ब्लैक बोर्ड खाली होने पर संबंधित शाला के प्रभारी प्राचार्य को आवश्यक व्यवस्था में सुधार कर शिक्षकों को कक्षा में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होकर अध्यपान कार्य सम्पन्न कराने को कहा।
नवीन पुस्तकों के अध्यापन के लिये पाठ्यपुस्तक का प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण का निरीक्षण कर गणित के अध्यापन में सरल प्रक्रियाओं की चर्चा करते हुये गणित विषय को रोचक तरीके से बच्चों को अध्यापन करने को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, लेखापाल सुरेन्द्र पटेल और लोकेश गुप्ता उपस्थित थे।