रायगढ़

Raigarh News: डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रा नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ‘डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड’ के दो एजेंटों को कथित तौर पर पार्सल के बकाया भुगतान को लेकर मारपीट और लूटपाट का शिकार होना पड़ा। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें एक कमरे में बंद कर बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया, और उनके मोबाइल फोन, बाइक व नकदी भी छीन लिए गए। लैलूंगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना का विवरण
यह घटना 26 जून 2025 को हुई, जब ग्राम गमेकेला निवासी सावन पैकरा और ग्राम झगरपुर निवासी नित्यानंद डेल्की, जो ‘डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड’ में कार्यरत हैं, इंद्रा नगर के विक्की सारथी के घर डिलीवरी देने गए थे। वहाँ दो पार्सल दिए गए; एक का भुगतान मौके पर हो गया, जबकि दूसरे की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया गया।

शाम करीब 6:30 बजे, जब दोनों कर्मचारी बकाया राशि लेने विक्की सारथी के घर दोबारा पहुँचे, तो विक्की ने पैसे देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि इसके बाद विक्की और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और बेल्ट व लकड़ी से बेरहमी से पीटा।

कथित रूप से लूटा गया सामान
आरोपियों ने पीड़ितों से निम्नलिखित सामान छीन लिया:

Nothing Phone 1 (कीमत ₹40,000)

Poco मोबाइल (कीमत ₹15,000)

Vivo मोबाइल (कीमत ₹14,000)

HF Deluxe मोटरसाइकिल (CG13 Z 2614) (कीमत ₹40,000)

डिलीवरी की नकदी राशि ₹5,000

पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने यह सामग्री अपने पास रख ली और अगले दिन लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन 30 जून तक भी कुछ वापस नहीं किया गया।

चोटें और शिकायत
मारपीट में सावन पैकरा को बाएँ हाथ और पैर में चोटें आईं, जबकि नित्यानंद डेल्की की उंगली से खून निकलने लगा था। इस मानसिक आघात के कारण वे तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके। परिजनों की सलाह के बाद, उन्होंने 30 जून को लैलूंगा थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

एफआईआर दर्ज, विवेचना जारी
लैलूंगा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(6) एवं 127(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि जाँच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button