Raigarh: महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा आयोजित अखंड ऊं नमः शिवाय जाप कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रायगढ़। रायगढ़ में महिला समन्वय द्वारा आयोजित सात दिवसीय अखंड ऊं नमः शिवाय जाप कार्यक्रम के दूसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। 2 अगस्त शनिवार को यह कार्यक्रम पंडाल में सुबह से ही भक्तों से खचाखच भरा रहा।
प्रयागराज से आए पंडितों और श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे “ऊं नमः शिवाय” के निरंतर जाप से पूरा पंडाल गूंज रहा था। इस दिन विशेष रूप से अभिमंत्रित रुद्राक्ष से बने शिवलिंग का फलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया था।
शाम को जबलपुर से आईं साध्वी प्रज्ञा जी ने उपस्थित महिलाओं और युवतियों को संबोधित किया। उनके प्रभावशाली विचारों ने सभी पर एक गहरी छाप छोड़ी। इसके बाद स्वास्तिक महिला समूह ने भव्य महाआरती का आयोजन किया।
समिति ने यह भी बताया कि कल, 3 अगस्त रविवार को दोपहर 3:30 बजे बाबा महाकाल की पालकी यात्रा गौरी शंकर मंदिर से शुरू होकर समलेश्वरी मंदिर तक जाएगी। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।