छत्तीसगढ़
CG News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, दोगुना पैसा और प्लॉट दिलाने का दिया झांसा

रायपुर। रायपुर में शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभिलाष मसीह नाम के इस आरोपी ने लोगों से पैसे दोगुना करने और रायपुर में प्लॉट दिलाने का लालच देकर ₹1,11,25,000 की ठगी की।
पुलिस को इस धोखाधड़ी की शिकायत भागीरथी यादव ने की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने न्यू राजेंद्र नगर में 3 अगस्त 2024 से 23 अक्टूबर 2024 के बीच कई लोगों को ठगा। पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने अभिलाष मसीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में एक और आरोपी, अभिषेक प्रवीण मसीह, अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।