छत्तीसगढ़

CG News: 3000 नशीली टैबलेट के सौदागर पर शिकंजा, अब जेल में ही ‘गोलियां गिननी’ होंगी; मेडिकल संचालकों को भी सख़्त हिदायत, अवैध दवा कारोबार बर्दाश्त नहीं

 

 

कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल के निर्देशन तथा एस डी ओ पी श्री भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में कबीरधाम पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशे के गंदे कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जिले में नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ हर हाल में त्वरित, सख्त और ठोस कार्रवाई की जाए। इन्हीं सख्त निर्देशों के तहत थाना पंडरिया पुलिस ने सतत निगरानी, सटीक मुखबिर सूचना और घंटों की अथक मेहनत के बाद आरोपी को दबोच लिया।

थाना पंडरिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैरासिन चौक वार्ड क्रमांक 09 पंडरिया निवासी सूरज सोनी पिता स्व. श्रवण कुमार सोनी, उम्र 40 वर्ष, अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाई का अवैध भंडारण कर बिक्री हेतु रखे हुए है। पुलिस दल ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान Nrx Alprazolam Tablets (ALPRASCEN-0.5mg) के कुल 3000 नग टैबलेट (कुल वजन लगभग 480 ग्राम) बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 72 सौ रुपये है। यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है और नशे के रूप में इसका दुरुपयोग होता है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के साथ उप निरीक्षक ज्ञान सिंह कोरेटी, सहायक उप निरीक्षक मानिक राम सिन्हा, प्रधान आरक्षक हरिश्चंद्र साहू, साइबर सेल के प्रआरक्षक चुम्मन साहू, वैभव सिंह कल्चुरी, अभिनव तिवारी, आरक्षक नारायण पटेल, संदीप शुक्ला, अभिषेक शर्मा, ओम प्रकाश, राजा राम, हुकुम माथुर तथा महिला आरक्षक रतनी मरावी की सक्रिय भूमिका रही। पूरी टीम ने समन्वित और तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि बरामदगी को सुरक्षित करते हुए न्यायालयीन कार्रवाई सुनिश्चित की।

आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 197/2025 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संदेश है कि कबीरधाम जिले में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले में नशे का व्यापार करने वाले चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, पुलिस की पकड़ से नहीं बच पाएंगे इस चैन के हर कड़ी तक पहुंचा जाएगा।

जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करता है या संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कबीरधाम पुलिस हर सूचना पर त्वरित और सख्त कार्यवाही करेगी, ताकि इस गंदे धंधे का पूर्ण रूप से खात्मा किया जा सके।

कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल संचालकों एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर सख़्त चेतावनी दी गई और स्पष्ट निर्देश जारी किए गए कि किसी भी प्रकार की अवैध दवा बिक्री या भंडारण पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कबीरधाम में नशे के धंधे को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश – नशे का धंधा करने वालों के लिए जेल ही अंतिम ठिकाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds