रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में निगम कमिश्नर की धुआंधार कार्रवाई: अवैध कब्जे ध्वस्त, बड़पारा और गंधरी पुल क्षेत्र में कार्रवाई, गांधीगंज में व्यवस्था और स्वच्छता पर जोर

 

रायगढ़, 7 जुलाई 2025: शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने आज सुबह 6:30 बजे से ही कमान संभाली और स्वयं खड़े होकर अवैध कब्जों को ध्वस्त करवाया। इस दौरान बड़पारा, गंधरी पुल क्षेत्र और गांधीगंज में सघन अभियान चलाया गया।

बड़पारा और गंधरी पुल क्षेत्र में कार्रवाई
निगम कमिश्नर ने सबसे पहले बड़पारा और गंधरी पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर जेसीबी मशीन से बड़पारा शराब भट्टी के पास बने अवैध चखना सेंटर को ढहाया गया। साथ ही, अवैध रूप से संचालित कई ठेलों को भी जब्त किया गया।

आरपीएफ बैरक बिल्डिंग परिक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान, कमिश्नर ने कंडम वाहनों और कबाड़ को हटाने के निर्देश दिए, जहाँ पानी जमा होने से डेंगू फैलने का खतरा था। नाली से पानी निकासी में बाधा को देखते हुए, नाली की सफाई करवाई गई और अवरोधक दीवार को जेसीबी से तुड़वाया गया। बड़पारा शराब भट्टी के पास जमा भारी मात्रा में डिस्पोजल ग्लास और पानी पाउच के कचरे को भी साफ करवाया गया। अधिकारियों को आबकारी विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए ताकि परिसर में डस्टबिन रखे जाएं और सफाई व्यवस्था बनी रहे।

गांधीगंज में व्यवस्था और स्वच्छता पर जोर
इसके बाद, आयुक्त श्री क्षत्रिय ने गांधीगंज का रुख किया, जहाँ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए मुनादी करवाई। गांधीगंज के चारों ओर फैले कचरे को भी जेसीबी और सफाई दल की मदद से उठवाया गया।

कमिश्नर ने व्यवसायियों से बात की और उनसे वाहनों को व्यवस्थित रखने, कहीं भी कचरा न फेंकने और घर-दुकानों के कचरे को निगम के वाहनों या स्वच्छता दीदियों को ही देने की अपील की। उन्होंने लंबे समय से खड़े वाहनों को हटवाने और अव्यवस्थित पार्किंग पर ट्रैफिक विभाग से मिलकर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। परिसर पर अवैध रूप से किए गए निर्माण और नाले पर अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के लिए अतिक्रमण निवारण दस्ते को निर्देशित किया गया।

कमिश्नर क्षत्रिय ने व्यवसायियों से निगम के सफाई अभियान और परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने इंजीनियरों को गांधीगंज के अंदर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और गड्ढों को पाटने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button