Raigarh News: रायगढ़ में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन:विद्युत विभाग का पुतला फूंका, बिजली बिल हाफ योजना में कटौती पर जताया विरोध

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिजली विभाग के सामने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने ये प्रदर्शन प्रदेश सरकार द्वारा 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला जलाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
दोपहर 12 बजे, जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे। पहले से मौजूद पुलिस ने मुख्य गेट को बंद कर दिया था, जिसके चलते कांग्रेसियों ने बिजली विभाग दफ्तर के सामने ही नारे लगाने शुरू कर दिए और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बिजली विभाग का पुतला दहन भी किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करना आम जनता के साथ अन्याय है। अब केवल 100 यूनिट तक की बिजली खपत पर ही छूट दी जा रही है, जबकि इससे ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इससे बड़ी संख्या में लोग योजना से वंचित हो गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि खपत 100 यूनिट से अधिक हो जाती है, तो उपभोक्ता को पूरा बिजली बिल देना होगा और 100 यूनिट की छूट भी नहीं मिलेगी।
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता (ईई) को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी बिजली नीति को वापस लेने और आम जनता को राहत देने की मांग की।
लोगों को मिलता था लाभ कांग्रेसियों का कहना था कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब 5 सालों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था। जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा था। जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रुपए तक की बचत हुई।








कांग्रेस जनता को लाभ दिलाने का काम करते रही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का निर्णय लिया है। इसमें भी अगर 101 यूनिट होता है तो पूरे यूनिट का चार्ज लिया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट बिजली बिल फ्री करने का निर्णय लिया था और विषम परिस्थिति में छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ दिलाने का काम करते रहे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोयला, पानी और जमीन है यहीं बिजली उत्पादन होता है। उसे भाजपा सरकार बाहर प्रदेश को बेच रही है और छत्तीसगढ़ की जनता महंगा बिजली बिल ले यह शर्म की बात है।