Raigarh News: रायगढ़ में बाढ़ और जलभराव की स्थिति का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, हालात सामान्य

रायगढ़, 04 जुलाई 2025। रायगढ़ में संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय और उनकी टीम ने आज सुबह 5:00 बजे से ही शहर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित और जलभराव वाले क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई।
निरीक्षण और दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान सभी इंजीनियरों, सफाई दरोगाओं और राजस्व कर निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मोदीनगर, खेतपारा, चिरंजीवी दास नगर, चमड़ा गोदाम खेतपारा, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गोकुल नगर, डायमंड हिल कॉलोनी बांग्लापारा, पैठु डबरी, जोगीडीपा, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, न्यू होराइजन स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, धांगरडीपा, रामभाठा, नवापारा किसान राइस मिल के पीछे, और चांदगी राम कोल्ड हाउस क्षेत्र सहित सभी चिन्हित जलभराव वाले क्षेत्रों में स्थिति संतोषजनक मिली।
विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रमुख कार्य और निर्देश:
मोदीनगर: कमिश्नर ने कॉलोनीवासियों से नालियों में कचरा न फेंकने, सफाई बनाए रखने और पानी निकासी के कार्यों में सहयोग की अपील की।
खेतपारा: निगम टीम द्वारा नालियों से कचरा और मलबा निकाला जा रहा था। कमिश्नर ने पानी निकासी के लिए नाली चौड़ीकरण, कच्ची नाली खोदने और झाड़ियों तथा गाजर घास की सफाई के निर्देश दिए।
ओम हाइट्स कॉलोनी: पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।
डायमंड हिल, गोकुलधाम और सिद्धिविनायक कॉलोनी: गुरुवार को पानी निकासी के लिए गोकुलधाम और सिद्धिविनायक कॉलोनी स्थित दीवार को तोड़कर पानी की निकासी बहाल की गई थी। कमिश्नर ने निवासियों से साफ-सफाई रखने और नाली में कचरा न फेंकने की अपील की। सफाई दरोगा श्रीमती कविता बेहरा को नाली पर हुए अतिक्रमण तोड़ने और जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए गए।







अंडरब्रिज गंधरी पुल: वैकल्पिक नाली निर्माण, मलबा हटाने और अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए गए। अंडरब्रिज के दोनों ओर आवाजाही बंद रखने और लोगों से भी अपील की गई कि वे यहां से न गुजरें।
चमड़ा गोदाम खेतपारा (रेलवे ट्रैक स्थित नाला): पोकलेन से की जा रही नाला सफाई और वैकल्पिक नाला निर्माण का जायजा लिया गया। कमिश्नर ने रेलवे अधिकारियों से बाढ़ से निपटने के लिए पानी निकासी व्यवस्था पर कार्ययोजना बनाने की बात कही। रेलवे कर्मचारियों को भी वैकल्पिक नाली निर्माण ठीक से करने, झाड़ियों और गाजर घास की सफाई करने, और ट्रैक के नीचे के नाले से कचरा निकालने के निर्देश दिए गए।
रामनिवास टॉकीज चौक: रोड काटकर बनाए गए नाले से पानी निकासी की स्थिति का जायजा लिया गया। सफाई दरोगा को नाली खोदने से निकले मलबे को जल्द हटाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने निवासियों से निगम के कार्यों में सहयोग की अपील की।
सहयोग और नियंत्रण कक्ष को निर्देश
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने संबंधित वार्ड के पार्षदों से भी चर्चा की और किसी भी समस्या पर तत्काल सूचित करने व निगम टीम का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।
गुरुवार की तेज बारिश के बावजूद निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति पूरी तरह सामान्य रही और कहीं भी पानी रुका हुआ नहीं मिला। स्थानीय निवासियों ने निगम टीम द्वारा बाढ़ और जलभराव की स्थिति को सामान्य करने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।