रायगढ़ की ‘पूजा अर्पण’ संस्था का सराहनीय कदम: ‘नरसिम्हा’ फिल्म से होगा बच्चों का मनोरंजन

रायगढ़। रायगढ़ की ‘पूजा अर्पण सामाजिक संस्था’ ने एक बार फिर समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। संस्था ने उन बच्चों के लिए ‘नरसिम्हा’ फिल्म दिखाने की पहल की है जो आर्थिक या शारीरिक सीमाओं के कारण सिनेमा का आनंद नहीं ले पाते।
संस्था की इस पहल के तहत, 13 तारीख को रामनिवास टॉकीज में पूरा थिएटर बुक किया गया है। इसमें विकलांग बच्चों, अनाथालय के बच्चों और सरकारी स्कूलों के छात्रों को फिल्म दिखाई जाएगी। यह संस्था पिछले कई सालों से ऐसे बच्चों के लिए फिल्मों का आयोजन कर रही है, और इस बार भी 400 सीटों वाला थिएटर बुक किया गया है।
इस नेक काम में रायगढ़ की ही निवासी और मुंबई में रहने वाली अभिनेत्री अंबिका सोनी का विशेष सहयोग मिला है। अंबिका सोनी, जिन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है, ‘पूजा अर्पण सामाजिक संस्था’ को हमेशा से समर्थन देती रही हैं। उनके सहयोग से इस पहल को और भी बल मिला है।
संस्था का यह प्रयास न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि इन बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का एक जरिया भी है। संस्था का कहना है कि वे इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखना चाहते हैं।