रायगढ़

Raigarh News: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जनदर्शन में सुनी आमजन की शिकायतें, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश; अब हर सोमवार को होगा जनदर्शन

रायगढ़, 30 जून 2025: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टर चेंबर-प्रतीक्षा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान सहायक कलेक्टर अक्षय दोशी और डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा भी उपस्थित रहीं। कलेक्टर के निर्देश पर, अब हर मंगलवार को होने वाला जनदर्शन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा।

जनदर्शन में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए:

वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड की समस्या: महापल्ली निवासी हेमसागर भोय ने वृद्धा पेंशन के लिए आग्रह किया, वहीं रायगढ़ के जनकराम इन्द्रावार ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनकी 63 वर्षीय पत्नी राधा सिंह के नाम सामान्य राशन कार्ड है, जबकि 2011 के सर्वे में उनका नाम गरीबी रेखा में था और उनके पास आय का कोई साधन नहीं है।

मेडिकल कॉलेज में मनोरोग चिकित्सक की मांग: राजीव गांधी नगर, रायगढ़ निवासी कुमार तीर्थ बुद्ध ने मेडिकल कॉलेज रायगढ़ सह बाबा गुरुघासीदास स्मृति चिकित्सालय में मनोरोग चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ न होने से मनोरोगियों और छात्रों को इलाज व अध्ययन में परेशानी हो रही है।

अतिक्रमण और पट्टे का मुद्दा: गांधीगंज, रायगढ़ निवासी रमेश कुमार अग्रवाल ने सड़क पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने और आवागमन बाधित होने की शिकायत की। लोचन नगर निवासी बनवारी लाल देवांगन ने नवीनीकृत पट्टे में मूल रकबे की जगह मात्र 48 वर्गफुट का पट्टा मिलने पर पुनर्विलोकन का निवेदन किया।

शिक्षा और शिक्षकों की समस्या: पटेलपाली निवासी चंद्रकुमार ने अपनी 13 वर्षीय दिव्यांग पुत्री के लिए अच्छे स्कूल में प्रवेश हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति माध्यमिक शाला भूपदेवपुर ने विज्ञान शिक्षिका को यथावत रखने की मांग की, क्योंकि त्रुटिपूर्ण तरीके से उनका स्थानांतरण कर दिया गया है, जिससे तीन आश्रित गांवों के एकमात्र माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

सरकारी आवास में पालतू जानवरों से परेशानी: शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, रायगढ़ निवासी श्रीमती मंजुलता उरांव ने अपने पड़ोसी द्वारा सरकारी आवास में अत्यधिक संख्या में कुत्ते और बिल्लियां पालने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इससे गंदगी, बदबू, बच्चों की पढ़ाई और खेल-कूद प्रभावित हो रहे हैं।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल
जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, समाज कल्याण विभाग ने तीन दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्रदान की। वार्ड क्रमांक 32 जूटमिल निवासी 75 वर्षीय राम प्रवेश, पुसौर के ग्राम दाऊ भटली निवासी 44 वर्षीय लक्ष्मी डनसेना, और ग्राम बांझीनपाली निवासी 75 वर्षीय घुरवा चौहान ने अपनी दिव्यांगता के कारण आवागमन में आ रही समस्या से अवगत कराया था। उनकी दिव्यांगता और आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह सहायता प्रदान की गई, जिससे हितग्राहियों और उनके परिवारों में प्रसन्नता का माहौल है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button