रायगढ़

Sarangarh News: कलेक्टर ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाया अंग्रेजी और गणित

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 जुलाई 2025/ कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने सोमवार को दोपहर में सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पचपेड़ी, सुलोनी और उलखर स्थित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पचपेड़ी के प्राथमिक शाला भवन और संकुल केन्द्र भवन का कलेक्टर ने निरीक्षण किया और बरसात में भवन की स्थिति का जायजा लेते हुए बच्चों की पढ़ाई का अवलोकन किया। इसी प्रकार हाईस्कूल सुलोनी में कलेक्टर ने कक्षाओं के संचालन का अवलोकन किया। कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने कक्षा नवमीं में स्कूली बच्चों को काल (टेन्स) पढ़ाया। उन्होंने प्रेजेन्ट सिम्पल टेन्स में बच्चों को ‘‘मैं स्कूल जाता हूं’’ को विस्तार से समझाया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में बच्चों को गणित के सवाल कैसे हल किया जाता है, को ब्लैक बोर्ड में पढ़ाया।

कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे के समक्ष उलखर के स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षा का बखूबी प्रदर्शन किया
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलखर में सभी शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के बाद कलेक्टर ने पढ़ाई के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी लिए। कलेक्टर ने प्राचार्य और शिक्षकों को कहा कि स्कूली बच्चों को सामान्य कोर्स की शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा भी दें ताकि उन्हें जीवन में आवश्यक ज्ञान स्कूल से प्राप्त हो। जैसे-सड़क सुरक्षा सप्ताह, स्वच्छता, पर्यावरण, लैंगिक उत्पीड़न। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र सुमीत से सड़क सुरक्षा, बारहवीं की बायो की छात्रा से लीवर क्या काम करता है और कक्षा दसवीं की छात्रा से स्वच्छता के संबंध में जानकारी पूछने पर, सभी के समक्ष स्कूली बच्चों ने बखूबी जवाब दिए। कलेक्टर ने सभी बच्चों को इस वर्ष अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा, वहीं शिक्षकों और प्राचार्य को कहा कि इस स्कूल में सभी विषय के शिक्षक हैं। कोई कमी नहीं है। इसलिए स्कूल का प्रतिशत अच्छा आना चाहिए। कलेक्टर के दौरे के समय उलखर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी देने के लिए एकत्र किया गया था और कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे के जाने के बाद स्कूली बच्चों को विस्तार से लिवर के देखभाल सहित हेपेटाइटिस बीमारी की रोकथाम आदि के संबंध में विस्तार से समझाया गया।

कलेक्टर ने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास उलखर का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास उलखर का आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां अधीक्षिका के साथ परिसर सहित कक्षों का निरीक्षण कर खिड़की में जाली और पर्दा लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान दाखिल कर चुके बच्चों की संख्या 22 होने पर 50 दाखिला करने के लिए अधीक्षिका को निर्देशित किए। इसी प्रकार शौचालय में दरवाजा या अन्य किसी भी प्रकार के मरम्मत के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को छात्रावास में नियमित रूप से रहने के लिए प्रोत्साहित करने अधीक्षिका को निर्देशित किया। कलेक्टर ने रजिस्टर चेक करते हुए कहा कि कोई बालिका यदि छात्रावास से अपने घर रवानगी करती है, तो जाने का कारण रजिस्टर में अंकित होना चाहिए साथ ही अधीक्षिका को भी जानकारी होना चाहिए। कलेक्टर ने किसी बालिका के तबियत खराब होने पर उसका इलाज सरकारी अस्पताल में तुरंत कराने के लिए निर्देशित किया। दौरे में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button