Raigarh News: कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, पूर्व सरपंच-सचिव के अधूरे कार्यों पर जिला पंचायत सीईओ को 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

रायगढ़, 1 सितंबर 2025। जिला कलेक्टरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आम नागरिकों की शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को उनके तत्काल निराकरण के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाना प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मुख्य मामले और उन पर कार्रवाई:
अधूरे निर्माण कार्य: ग्राम नंदगांव के निवासियों ने पूर्व सरपंच और सचिव के खिलाफ अधूरे सांस्कृतिक मंच, पचरी और शौचालय निर्माण की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को 7 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
राजस्व ग्राम का दर्जा: ग्राम विजयनगर के ग्रामीणों ने आश्रित ग्राम कोमापारा को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग की, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया।
राजस्व रिकॉर्ड में सुधार: बड़े देवगांव की महेतरीन बाई ने अपने ऑनलाइन राजस्व रिकॉर्ड को ठीक कराने की समस्या रखी।
शौचालय निर्माण का भुगतान: ग्राम छपोरा के गुणसागर डडसेना ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की बकाया राशि के लिए आवेदन दिया।
सड़क की गुणवत्ता: ग्राम तुरेकेला के ग्रामीणों ने हाल ही में बनी सीसी रोड की खराब गुणवत्ता की शिकायत की और जांच की मांग की।















लंबित ग्रेच्युटी: खरसिया कन्या विद्यालय के एक सेवानिवृत्त व्याख्याता ने अपनी लंबित ग्रेच्युटी राशि दिलाने के लिए गुहार लगाई।
अवैध फ्लाईएश डंपिंग: ग्राम सपनई के ग्रामीणों ने अवैध फ्लाईएश डंपिंग की शिकायत की और इस पर कार्रवाई की मांग की।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर नियमानुसार और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान, जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।