सीएम साय चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की लेंगे बैठक, हल्बी में किया ये ट्वीट…देखें वीडियो
रायपुर. सीएम विष्णु देव साय आज जदलपुर जिले के चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बैठक से पहेल सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हल्बी में ट्वीट कर बस्तर वासियों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा- कि दादा-दीदी मन के विकास, भलाई और विकास की नई दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं.
सेवा जोहार आमचो बस्तर ….
मैं आमचो आदिवासी दादा-दीदी मन चो विकास, भलाई और नई दिशा देतोर उद्देश ले बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण चो बैठक में शामिल होतो काजे बस्तर एइनसे।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 18, 2024















वहीं ठीक इसके बाद ही सीएम साय ने एक और ट्वीट कर बस्तर के विकास के लिए हिस्सा लेने लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा-मैं बस्तर हूं… अंधकार से उबरकर नई उम्मीद और विश्वास के उजाले में चमकता नक्सलियों की बर्बरता को पीछे छोड़, शांति और विकास की नई राह पर बढ़ता आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव की कहानी और बस्तर के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें. जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़!