Raigarh News: सीआईएसएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत, फिसलकर गिरने की आशंका

रायगढ़। उर्दना पुलिस लाइन में एक सीआईएसएफ जवान की 45 वर्षीय पत्नी उर्मिला उरांव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला अपने बेडरूम में बिस्तर के नीचे औंधे मुंह गिरी हुई मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि टाइल्स पर फिसलकर गिरने से उनकी जान गई होगी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उर्दना पुलिस लाइन निवासी नरेश कुमार उरांव सीआईएसएफ में सेवारत हैं और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मुंबई में एयरपोर्ट सिक्योरिटी में है। उनकी पत्नी, श्रीमती उर्मिला उरांव, अपने परिजनों के साथ उर्दना पुलिस लाइन में रहती थीं।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद उर्मिला अपने घर के प्रथम तल पर स्थित बेडरूम में सोने चली गईं। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे तक जब उर्मिला नीचे नहीं आईं, तो परिजन उनके कमरे में गए। वहाँ का नज़ारा देखकर वे अवाक रह गए। उर्मिला अपने बिस्तर के नीचे जमीन पर पेट के बल औंधे मुंह गिरी हुई थीं और बेसुध थीं।
अस्पताल में घोषित मृत
बदहवास उरांव परिवार तुरंत उर्मिला को जिला चिकित्सालय ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीआईएसएफ जवान की पत्नी की अपने बेडरूम में इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कैसे हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। हालांकि, परिजनों को इस बात की आशंका है कि बेडरूम से ही अटैच लेट-बाथ है। संभवतः आधी रात को वॉशरूम जाते समय वह फिसलकर गिर गई होंगी, जिससे असमय उनकी जान चली गई।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।







