मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ में 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा की

(1) धरमजयगढ़ में विभिन्न पंचायतों में कार्यों के लिए 50 करोड़ की घोषणा
जिनमें मुख्य रूप से धरमजयगढ़ ओंगना से पोटिया मार्ग में सरिया नदी में पुलिया निर्माण एवं खड$गांव से क्रोन्धा सरिया नदी में पुलिया निर्माण जैसे कार्य शामिल है।
(2) 50 करोड़ की लागत से 132 केवी स्टेशन की घोषणा
(3) नगर पंचायत क्षेत्र धरमजयगढ़ में विभिन्न कार्यों के लिए 10 करोड़ से अधिक की घोषणा
जिसमें गौरवपथ कन्या हाईस्कूल से पीपरमार चौक तक 5 करोड़ 94 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 9 दीपनगर में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण के लिए 2 करोड़ 93 लाख 18 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक 10 नराईटिकरा नेहरू गार्डन के विस्तार एवं जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ की घोषणा शामिल हैं।
(4) छाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा
(5) अम्बेटिकरा मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा







