रायगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी कविता अग्रवाल को यूनिकॉर्न कोच समिट 2025 में मिला राष्ट्रीय सम्मान

रायगढ़। बेंगलुरु स्थित ताज होटल में आयोजित Unicorn Coach Summit 2025 में छत्तीसगढ़ की जानी-मानी बिजनेस और माइंडसेट कोच *कविता अग्रवाल को “Fastest Money Making Skills” और “Challenge Completion” जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस समिट में देशभर से 600 से अधिक कोचेज़ और ट्रेनर्स शामिल हुए, जिनमें कविता अग्रवाल छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला प्रतिनिधि थीं जिन्होंने राज्य का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया।
क्या करती हैं कविता अग्रवाल?
कविता अग्रवाल फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहे उद्यमियों के लिए *होलीस्टिक बिज़नेस डेवलपमेंट कोच हैं।
वह Indian Fashion CEO Academy* की संस्थापक हैं, जहाँ उन्होंने अभी तक 500 से अधिक फैशन ब्रांड्स को स्केल करने में मदद की है।
उनकी कोचिंग की खास बात यह है कि इसमें—
  • कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता
  • कोई टेक्निकल स्किल की ज़रूरत नहीं होती
  • और यह पूरी तरह से Zero Rupee Marketing पर आधारित होती है।
वह बिज़नेस ग्रोथ को केवल रणनीति से नहीं, बल्कि *माइंडसेट, एनर्जी और विज़न* के साथ जोड़ती हैं — जिससे व्यक्ति भीतर से भी सशक्त बनता है।
“यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, उन सभी फैशन उद्यमियों के लिए है जो अपने सपनों को जीना चाहते हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं और अधिक लोगों को बिना इन्वेस्टमेंट, बिना टेक्निकल स्किल के, एक स्थायी और लाभकारी ब्रांड बनाने में मार्गदर्शन दूँ।”
एक आत्मिक अनुभव भी…
सम्मेलन के बाद उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल आश्रम* में एक दिवसीय आत्मिक यात्रा की, जहाँ ध्यान और सत्संग के ज़रिए उन्होंने अपने भीतरी स्वरूप से गहराई से जुड़ने का अनुभव किया।
कविता अग्रवाल आज केवल एक कोच नहीं, बल्कि एक *आंदोलन की अगुवा* हैं — जो भारत की फैशन उद्यमी महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मशक्ति और आत्मिक संतुलन की ओर ले जा रही हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds