श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में रायगढ़ घटक को किया गया सम्मानित

0
148

 

श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय(गुजराती) समाज का त्रीवार्षिक अधिवेशन इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में भव्यता के साथ आयोजित किया गया।























इस आयोजन को भव्य रूप देने में रायपुर की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
इस अधिवेशन में समाज की राष्ट्रीय महासभा द्वारा सत्र 2021-23 के बीच किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु अनेको घटकों को सम्मानित किया गया ।

इसी कड़ी में सबसे पहले समाज की जनगणना हेतु डिजिटल वस्तिपत्रक का कार्य सबसे पहले अपने अ वर्ग में पूर्ण करने हेतु रायगढ़ घटक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही रायगढ़ घटक के अध्यक्ष श्री हेमंत भाई चावड़ा व उनकी टीम को इस कार्य हेतु बधाई प्रेषित की गई।

इसके पश्चात समाज की महिला महामंडल द्वारा महिला मंडल वर्ग में महिलाओं के उत्थान हेतु सफलतम कार्य पूर्ण करने के लिए रायगढ़ महिला मंडल टीम को सम्मानित किया गया साथ ही महिला मंडल रायगढ़ प्रमुख श्री अरुणा बेन चौहान व उनकी टीम को बधाई दी गई।

इसी कड़ी में युवा महामंडल द्वारा युवा उत्कर्ष हेतु कार्य करने के लिए रायगढ़ युवा मंडल को युवा महामंडल की सभा मे सम्मानित किया गया साथ ही युवा मंडल प्रमुख श्री चंदन भाई टांक व उनकी टीम को सदैव युवा महामंडल का समर्थन करने हेतु धन्यवाद सह बधाई दी गई।

साथ ही इस राष्ट्रीय अधिवेशन में रायगढ़ घटक की बेटियों द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुति से पूरे अधिवेशन को राममय कर दिया उनकी इस मंत्रमुग्ध करती प्रस्तुति हेतु जिसमे 6.30 मिनिट में सम्पूर्ण रामायण को बताया गया हेतु खूब सराहना हुई और लोगो का आशीर्वाद व प्यार इन बेटियों को प्राप्त हुआ।

इस सम्मान से रूपी आशीर्वाद से रायगढ़ घटक व पूरी टीम उत्साहित है रायगढ़ घटक प्रमुख श्री हेमंत भाई चावड़ा ने इस सम्मान हेतु महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश भाई चावड़ा , महिला महामंडल अध्यक्ष श्रीमती अमित बेन सोलंकी, युवा महामंडल अध्यक्ष श्री तृषार भाई चौहान का आभार सह धन्यवाद दिया साथ ही सदैव महासभा के साथ कंधे स्व कंधा मिलाकर कार्य करने का विश्वास दिया।

अंत मे रायगढ़ घटक की पूरी टीम द्वारा सत्र 2024-26 हेतु नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश भाई चावड़ा, महिला महामंडल अध्यक्ष श्रीमती गीता बेन चौहान, युवा महामंडल अध्यक्ष श्री गौरव भाई टांक का अभिवादन किया साथ ही पुष्प गुच्छ से सभी का सम्मान किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here