सूरजपुर। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान चिकनी गांव निवासी फूलमती सिंह के रूप में हुई है। यह घटना चन्दोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।






बता दें कि फूलमती सिंह सोमवार को चिकनी गांव के पास जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गई थीं। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के काटने से फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चन्दोरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना से दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से जंगल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
