Raipur Puchka Girl: अपनी यूनिक स्टार्टअप आईडियाज के चलते रायपुर की पुचका गर्ल ईशा पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुचका गर्ल ईशा पटेल का प्रजेंटेशन देखा और उनकी सराहना भी की साथ ही उनसे दूसरे युवाओं को प्रेरणा देने के बारे में सवाल भी किया.
दरअसल, मंगलवार को मुद्रा लोन से यूनीक बिजनेस स्टार्टअप करने वालों से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इसमें रायपुर की पुचका गर्ल के नाम से फेमस ईशा पटेल भी शामिल थीं. ईशा ने कुछ ही समय पहले रायपुर में हाउस ऑफ पुचका के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया है. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर चुकी ईशा पटेल इससे पहले मुंबई की एक कंपनी में छह लाख सालाना के पैकेज पर काम कर रहीं थी. लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लिया.





‘मुद्रा लोन से सच हुआ सपना’
कॉरपोरेट कंपनी में काम कर चुकीं 23 साल की ईशा बताती हैं कि जब उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की सोची, उसे वक्त कई बैंक के चक्कर भी लगाए. लेकिन लोन वापस करने को लेकर सभी के मन में संशय था. इसके चलते किसी ने भी उन पर भरोसा नहीं जताया. लेकिन दोस्तों और परिवार के सपोर्ट के साथ ईशा ने अपना स्टार्टअप शुरू किया. इसके लिए ईशान रिसर्च की और मुद्रा लोन के बारे में उन्हें पता चला. सरकार कैसे स्टार्टअप के लिए युवाओं को बिना गारंटी के फंडिंग उपलब्ध करा रही है. मुद्रा लोन के जरिए 6 लाख रुपये का लोन लिया और अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया.
पीएम मोदी ने की ईशा की तारीफ
मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर किए गए इस मीट-अप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर की ईशा पटेल का प्रजेंटेशन देखा और उनसे सवाल जवाब भी किये. पीएम मोदी ने ईशा की तारीफ करते हुए कहा कि आप में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है इसे और बढाइए. पीएम मोदी ने ईशा से सवाल किया कि आपका स्टार्टअप को देख कर क्या रायपुर के और भी युवा प्रेरित हो रहे हैं और आपसे मुद्रा लोन के बारे में जानकारी ले रहे हैं? इस पर ईशा ने जवाब दिया कि उनके स्टार्टअप के सफल होने के बाद अब कई युवा उनसे इस बारे में जानकारी ले रहे हैं और नौकरी के बजाय खुद का स्टार्टअप शुरू करने को लेकर वह भी युवाओं को प्रेरित कर रही हैं.
पीएम मोदी ने किया प्रेरित
मुद्रा योजना मीट प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को स्टार्टअप के लिए इंस्पायर करते हुए बताया कि कैसे वे मुद्रा लोन लेकर अपने सपने पूरे कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले मुद्रा योजना में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन स्टार्टअप के लिए लिया जा सकता था. लेकिन अब इसके दायरे को बड़ा कर 20 लाख रुपये तक कर दिया गया है. पीएम ने बताया कि अब तक करीब 52 करोड़ रुपये का लोन इस योजना के तहत दिया जा चुका है.
