सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू टोना करने के शक में फिर एक ग्रामीण की जान चली गई है. गांव के ही लोगों ने ग्रामीण की लात घुसे और ईंट से सिर फोड़कर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक को घर में रखे तख्त के साथ ही जंगल में ले जाकर जला दिया और मृतक के घरवालों को पुलिस को सूचना देने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी.
डिजिटल एविडेंस कलेक्शन कर इस हत्या में शामिल गांव के कुल 11 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और अंधविश्वास के चलते ग्रामीण की हत्या करना बताया. इधर बस्तर संभाग में लगातार जादू टोना के शक में हत्या करने के मामले ग्रामीण इलाकों में सामने आ रहे हैं. अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों की जान जा रही है.





साक्ष्य मिटाने शव को तख्त के साथ जलाया
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के गोड़ेलगुड़ा गांव का है, जहां दो दिन पहले मृतक के बेटे से पोलमपल्ली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जादू टोना कर गांव वाले को परेशान करने के शक में परिवार के सबके सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे के रिपोर्ट पर टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तत्काल मामले की छानबीन करते हुए सभी आरोपियों को गांव से ही धर पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक गांव के कुल 11 आरोपियों ने ग्रामीण की हत्या की घटना को अंजाम दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक को तख्त में ले जाकर जंगलों के बीच जला दिया, जिससे शव पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से हत्या के सबूत और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए जिसके बाद सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. इसके बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड में लेते हुए जेल भेज दिया गया है.
