केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मैराथन बैठक करेंगे, प्रत्याशियों की लिस्ट पर लग सकती है मुहर

0
35

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर मैराथन बैठक करेंगे। बैठक करीब 5 घंटे तक चलने की संभावना है। इस दौरान प्रत्याशियों की नई लिस्ट पर भी मुहर लगा सकते हैं।

बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है। शाह की इस बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे। लंच के बाद ही बैठक शुरू होगी। चुनाव घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति और स्थानीय विधायकों-सांसदों के साथ भी अमित शाह बैठक कर सकते हैं।























पार्टी कार्यालय पहुंचने पर में शाह से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की। शाह शाम 7 बजे भाजपा के कुछ नेताओं के साथ में रात का भोजन करेंगे। फिर वायु सेवा के विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here