रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ चंद्रगिरी में आयोजित प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं। अमित शाह ने डोंगरगढ़ के छोटी बम्लेश्वरी मंदिर में मातारानी के दर्शन पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की।





सीएम साय ने ट्वीट कर कहा की आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ डोंगरगढ़ के छोटी बम्लेश्वरी मंदिर में मातारानी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ बम्लेश्वरी से शुभाशीष प्राप्त कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी , राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
