बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के गुड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। दोनों ट्रेलर में भीषण आग लग गई। जानकारी मिल रही है कि ड्राइवर और हेल्पर किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा लिए है। जानकारी के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गयी। आग को किसी तरह नियंत्रित किया।
बिलासपुर जिले के थाना क्षेत्र सीपत में गुड़ी रोड पर दो ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रेलर को चपेट में ले लिया। खबर मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। दोनों ट्रेलर में लगी आग इतनी भयंकर थी कि लपट को दूर से ही देखा जा सकता था। हादसे की खबर पुलिस तक पहुँची। आस पास लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को भी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।






चूकी दोनों ट्रेलर के बीच टक्कर पेट्रोल पंप के पास हुआ। लेकिन पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची। लोगों ने राहत महसूस किया है। लोगों ने इस बात को लेकर भी राहत महसूस किया है कि टक्कर में किसी की जान नहीं गई।
घटना के बारे में सीपत पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि हादसे में जांच की जा रही है। टक्कर और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि वाहन चालन के समय यातायात सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें । गति पर नियंत्रण बनाकर रखें।
