सरगुजा। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार में ट्रक NH-130 पर ब्रेक डाउन होने के कारण खड़ी कोयला लोड ट्रक से जा भिड़ी। हादसा सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बचने के दौरान हुआ। हादसे में ट्रक में सवार चालक सहित 5 लोग फंस गए। सभी को निकालकर हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में एक घायल की मौत हो गई। अन्य का उपचार किया जा रहा है। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।






जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई ट्रक क्रमांक CG 17 KX 5684 बिहार से रिफाइंड तेल लेकर रायपुर जा रहा था। ट्रक सुबह नेशनल हाईवे में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी पुल के पास पहुंचा। सामने से आ रहे तेज रफ्तार में बस से टकराने से बचने के प्रयास में ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खराब हो के कारण खड़े कोयला लोड ट्रक में जा घुसा।
फंसे सवारों को 112 की टीम ने निकाला बाहर
हादसे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक के केबिन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण घायलों को निकालने के लिए टीम को मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने घायल चालक अवध किशोर सहित 5 लोगों को बाहर निकाला।
उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल सरातल अली अंसारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी उदयपुर में रखा गया है। अन्य घायलों में उमर अंसारी, रहमत अली और वाहन मालिक शामिल हैं, जिन्हें उदयपुर हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
