सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर नेशनल हाईवे क्र-43 में ग्राम चलता के पास एक ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ट्रक कोयला लोड कर अंबिकापुर से पत्थलगांव की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि, ग्राम चलता में वेयर हाउस के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक आग की चपेट में आ गया।
आग लगते ही चालक ने बड़ी सूझबूझ से ट्रक सड़क किनारे खड़ी की और वहां से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के दौरान नेशनल हाईवे के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।





आग ने लिया विकराल रूप
आग लगने के कुछ देर बाद ही ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक के केबिन से तेज लपटे उठने लगी थी। देखते ही भर में ट्रक का केबिन पूरी तरह आग की लपेटों में घिर चुका था और जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नही हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दे दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
