दुर्ग-भिलाई। भिलाई नेहरु नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक को रोक कर कागजात और लाइसेंस चेक करने पर फर्जी एसीबी का उसने अधिकारी कार्ड दिखाया। पुलिस को शक होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त किया है। यातायात पुलिस चलानी कार्यवाही करते हुए सुपेला पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया है।
दुर्ग यातायात एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान नेहरू नगर चौक में वाहन क्रमांक सीजी 05 एबी 7335 वाहन चालक को रोकने पर वाहन चालक सन्नी जैन निवासी शांति नगर सुपेला निवासी ने अपने आप को एसीबी का अधिकारी बताया।
साथ ही मोबाइल में फर्जी आईडी कार्ड दिखाने पर वाहन चालक पर शंका होने से पूछताछ करने पर जानकारी लगी। आई कार्ड फर्जी था। पुलिस को गुमराह करने अपराध की श्रेणी होने पर वाहन और चालक दोनों को कार्रवाई के लिए थाना सुपेला के सौंप दिया गया है। यातायात पुलिस वाहन चालक के खिलाफ छह हजार का चलानी कार्यवाही कर वाहन चालक सन्नी जैन का लाइसेंस को सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।