CG News : 4 दिन से लापता बीट गार्ड का जंगल में मिला शव…जांच में जुटी पुलिस

0
128

कवर्धा। छत्तीसढ़ के कवर्धा में 4 दिन से लापता वन विभाग का बीट गार्ड ललित दुबे का शव भोरमदेव थाना के जंगल ग्राम बद्दों में मिली है। पुलिस ने शव के पास कीटनाशक की दवाईयां और बाइक बरामद की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है.

 













मिली जानकारी के अनुसार ललित दुबे ग्राम बांधा टोला थाना बोड़ला का रहने वाला है। कवर्धा रेंज के दिया बार बीच में वहां तैनात था. लापता होने के एक दिन पूर्व 17 जून दिया बार गांव में वन समिति के लिए सदस्य जोड़ने ग्रामीणों से बैठक की थी। 18 जून को देर शाम ड्यूटी में जाने के लिए घर से निकला हुआ था, जब सुबह घर नहीं लौटा और आसपास में पता किया तो मोबाइल नंबर बंद और ललित दुबे का कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस उसके बाद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने ग्राम बद्दो के जंगल में बीट गार्ड ललित दुबे की लाश बरामद की है. घटना स्थल व लाश के अवलोकन से प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का होना प्रतित हो रहा है। मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. मौत की घटना सुनकर परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here