Chhattisgarh News: युवक पर टाइगर ने किया हमला, मौके पर ही मौत, महुआ बीनने के दौरान किया हमला

0
193
filephoto

बीजापुर। बीजापुर में शनिवार की सुबह कांदुलनार के जंगल में महुआ बिन रहे एक ग्रामीण युवक पर टाइगर ने हमला कर दिया। टाइगर के हमले से युवक की मौके पर ही मौत होने की खबर मिली है। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं कि गई थी। वन अमला को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर ज़ोन में ग्रामीण पर टाइगर के हमले की घटना सामने आई है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बीजापुर बफर जोन क्षेत्र के कांदुलनार के जंगल मे महुआ बिन गये ग्रामीण युवक सेपा कन्ना उम्र 30 निवासी कांदुलनार पर टाइगर ने हमला कर दिया। टायगर के प्राणघातक हमले से ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत होने की खबर मिली है। हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण की मौत की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं कि गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, हमले के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है।













इधर सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी हरकत में आ गए है। उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम के लौटने के बाद ही स्थिति की पूरी पुष्टि हो पाएगी। वही ग्रामीणों का कहना है कि टाइगर की गतिविधियां बीते कुछ समय से इस क्षेत्र में बढ़ गई हैं, वन विभाग से स्थानीय लोग सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा ले रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here