जशपुर में हुई लीची की बंपर पैदावार, अन्य राज्यों तक भी हो रहा एक्सपोर्ट, लीची की खेती से बरस रहा मुनाफा

0
195

 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर  जिले के पत्थलगांव में इस बार रसीली लीची का बंपर पैदावार (Litchi Production) कर किसान मालामाल हो रहे हैं. इस वर्ष अच्छी मौसम रहने के कारण लीची की फसल बहुत ही अच्छी हुई है. इससे किसान बहुत खुश हैं और अच्छी कमाई कर मालामाल हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि अब उन्हें लोन चुकाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. अधिकारी भी यहां की जमीन और जलवायु को लीची की खेती के लिए अनुरूप बता रहे हैं.













 

बरसात ने बचाई जान
पत्थलगांव में इस बार मौसमी सब्जी की फसल अच्छी हुई थी. लेकिन, बरसात के कारण सब्जी खराब हो गई थी. लीची की अच्छी उत्पादन होने से किसानों की चिंता दूर हो गई है. इस बार अच्छी बरसात होने के कारण फसल अच्छी हुई है. सुखरापारा और आसपास के किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. किसानों का कहना है कि अधिक बरसात होने के कारण रसीली लीची कि खेती अच्छी हुई है.

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

उत्पादन अच्छी होने के कारण किसान लीची को राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर सहित झारखंड और उड़ीसा भेजकर अच्छा लाभ कमा लेते हैं. अच्छी फसल होने के कारण लागत से कई गुना मुनाफा मिल रहा है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here