CG में बदमाशों के हौसले बुलंद,  आरक्षक पर फेंका खौलता तेल, पुलिसवालों को कार से कुचलने की कोशिश, दुर्गा विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात था आरक्षक

0
326

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, अब बदमाश पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। चाय पी रहे आरक्षक की एक युवक से बहस हो गई। इतने में बदमाश ने पास ही के होटल के चुल्हे पर कढ़ाई में चढ़े खौलते तेल को आरक्षक पर फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

वहां मौजूद आरक्षकों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।











दुर्गा विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर तैनात था आरक्षक

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ घनश्याम सोनवानी की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगाई गई थी। अपनी ड्यूटी खत्म कर आरक्षक पास ही के एक दुकान में चाय पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर आदतन बदमाश कुलदीप साहू से उसकी बहस हो गई। इसके बाद कुलदीप ने गुस्से में आकर पास ही के होटल के चुल्हे पर कढ़ाई में चढ़े खौलते तेल को आरक्षक पर फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद आरक्षकों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। घटना के बाद आरोपी कुलदीप साहू मौके पर से फरार हो गया।

 

बदमाश पर आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या का भी आरोप

वहीं बदमाश कुलदीप साहू पर कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर पत्नी और मासूम बच्ची की निर्मम हत्या का भी आरोप है। अभी तक दोनों के शवों का पता नहीं चल सका है। हत्या से पहले बदमाश ने कोतवाली के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने की कोशिश भी की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here