जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैम्प कार्यालय बगिया में राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, जशपुर की लोक नृत्य टीम के प्रतिभाशाली युवा साथियों ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा- आज कैम्प कार्यालय, बगिया में राज्य युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, जशपुर की लोक नृत्य टीम के प्रतिभाशाली युवा साथियों ने मुलाकात की। इन ऊर्जावान युवाओं की कला और संस्कृति के प्रति प्रेम और समर्पण ने मन को अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर उनकी मेहनत और लगन को सराहते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।