मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा सक्ती जिले के बंदोरा गांव में, पीपल के पेड़ के नीचे लगी मुख्यमंत्री की चौपाल, 

0
278

रायपुर। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन शासन द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से आकस्मिक दौरे पर है। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा। करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगी, कमल का फूल देकर करीगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया, मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं, ग्रामीण मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख रहे हैं, महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की और हल्दी चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण का शुभारंभ 08 अप्रैल को हुआ था। इसके तहत 11 अप्रैल तक प्रदेश की जनता से ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डाें में शिविर लगाकर समस्याओं और मांगों के संबंध में आवेदन लिए गए। आम जनता अपने आवेदनों को सहजता से शासन-प्रशासन तक पहुंचा सके, इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालयों तक प्रमुख स्थानों पर समाधान पेटियां रखी गई, जिसमें लोग अपने आवेदन डाल सके। ऑनलाईन आवेदन लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा  सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है, शासन को जनता के द्वार तक लाना। हमारा संकल्प है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह केवल आवेदन लेने या समस्याएं सुनने का अभियान नहीं, बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बन चुका है। अब सुशासन तिहार अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है, तो मुझे आपके बीच आने, आपसे सीधे संवाद करने और आपके सुझाव व समस्याएं जानने का अवसर मिलेगा।













 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here