जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ओडिशा से अवैध गांजा लेकर आ रही एक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार एक युवक को निकालकर बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि उसका साथी युवक फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कार में ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी कार खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार सवार एक युवक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं साथी फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती युवक अभी तक बेहोश है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, इस कार में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा भरा हुआ था।





