गौरेला पेंड्रा मरवाही। मध्यप्रदेश के कोतमा से बिलासपुर के घुटकू नवापारा शादी समारोह से लौट रही बरात की कार पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोदवाही गांव के मुख्य मार्ग पर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दूल्हा अरविंद कुमार महरा, दुल्हन आरती बाई, सहबाला दिलीप महरा, दूल्हे के पिता घासीराम और कार चालक को चोटें आईं।
हादसा उस समय हुआ जब बारात शादी के बाद दुल्हन की बिदाई के साथ कोतमा लौट रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक को ड्राइविंग के दौरान नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने तत्काल घायलों को पेंड्रा के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।






दूल्हा अरविंद, दुल्हन आरती, सहबाला दिलीप और चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि घासीराम को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर करने की तैयारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
