जशपुर/ पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र आज शुक्रवार को मैरिज गार्डन के पीछे वार्ड 15 में एक युवक का शव लावारिस हालत खेत मे मिला है। लाश मिलने से पूरे वार्ड में सनसनी फैल गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी जिसपर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त एवम जांच में जुट गई है।
युवक की पहचान कापू के नावापारा का बताया जा रहा है यह शादी में पत्थलगांव के आमाकानी गाँव आना बताया जा रहा है। युवक का नाम सुधन दास रनपुर नावापारा कापू लगभग 24 वर्ष का निवासी बताया जा रहा है। पत्थलगांव पुलिस ने बताया कि युवक सभी पहलुओं से जांच कर रही है। युवक की मौत हत्या है या अन्य कोई कारणों से हुई है।बहरहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





