धन्यवाद पुलिस– जो किसी ने सोचा नहीं, वह कर दिखाया पुलिस ने– 09 लाख रुपये की कीमत के 60 एंड्राइड मोबाइल फोन सक्ती पुलिस ने किए लोगों को वापस, एक प्रयास-“आपका गुम मोबाइल आपके पास” अभियानके तहत हुआ कार्यक्रम

0
27

सक्ती : सक्ती जिला पुलिस इन दिनों “आपका गुम मोबाइल आपके पास” अभियान चला रही है। इस अभियान से जिला पुलिस ने 9 लाख के गुम मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम हो गए फोन के मालिकों को मोबाइल बांटा गया। दोबारा अपना मोबाइल वापस पाकर लोग खुश हो गए। सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए फोन को बरामद कर जांच के बाद उनके मालिकों को सौंपा गया।

इस अभियान से मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ बैठे लोगों के चेहरे तब खिल गए, जब उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया गया। लोगों ने अपना मोबाइल वापस पाने के बाद इसके लिए सक्ती पुलिस का धन्यवाद किया है। सक्ती पुलिस ने साइबर सेल की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 60 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल की जानकारी मंगाकर साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। मोबाइल की लोकेशन पता चलने पर पुलिस उसे बरामद कर उनके मालिकों को सौंप रही है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here